पीओके में भारत के सर्जिकल हमले के बाद पाक समर्थित आतंकवादियों ने अब नए सिरे से हमले करके बदला लेने के लिए साजिश शुरू कर दी है। इसे लेकर सीमा से लगे भारत के सभी राज्य हाई अलर्ट पर हैं। खबर है कि गुरदासपुर से लगी सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कराने के लिए पाकिस्तान ने रात को फायरिंग की थी। मल्टी एजेंसी सेंटर ने कहा है कि पाकिस्तान के कराची से निकली दो संदिग्ध नौकाएं गुजरात या महाराष्ट्र की तरफ बढ़ रही हैं।